Breaking News

Spread the love

केदारनाथ-गौरीकुण्ड के बीच नदी मे फंसे श्रद्धालु।

(एसडीआरएफ की टीम ने किया सफल रेस्क्यू) 

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

रुद्र्रप्रयाग। केदानाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए पुलिस और एसडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर आगे आ रहे हैं। तीर्थयात्रियों की मदद में जवान रात-दिन जुटे हुए हैं और तत्परता से रेस्क्यू कर राहत पहंुचाने में लगे हैं। देश के विभिन्न कोनों से आ रहे तीर्थयात्रियों को गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तीर्थयात्रियों की सेवा में लगे हैं।

केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। अब हर दिन दस से ग्यारह हजार के करीब तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक यात्रा गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी मदद के लिए पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जो समय से तीर्थयात्रियों को राहत पहुंचाने में लगे हैं। बीती रात को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गरुड़ चट्टी के पास यात्री का पैर फैक्चर हो गया है। सूचना के बाद लिन्चोली से हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश की हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम की ओर से गरुड़ चट्टी पुल से लेकर भैरव ग्लेशियर तक नदी में सर्चिंग की गई, लेकिन सर्चिंग के दौरान कोई नहीं मिला। कुछ देर पता चला कि ये सूचना गरुड़ चट्टी पुल की ना होकर छोटी लिन्चोली से नीचे नदी की थी। रेस्क्यू टीम ने सही सूचना प्राप्त होते ही बिना समय गंवायें तत्काल छोटी लिन्चोली से नीचे नदी मे सर्चिंग शुरू की। सर्चिंग के दौरान दो व्यक्ति नदी के दूसरी तरफ फंसे हुए दिखाई दिए। टीम ने दोनो व्यक्तियों को रोप के माध्यम से सकुशल रेस्क्यू किया। यात्री रामदास पठारे पुत्र दत्तू निवासी तल्ले गांव, दाभाड़े, पुने महाराष्ट्र एवं यशवंत डभारे पुत्र पाण्डुरंग निवासी गांव दाभाड़े, पुने महाराष्ट्र ने बताया कि वो पुणे महाराष्ट्र से उत्तराखण्ड में केदारनाथ यात्रा के लिए आये थे। केदारनाथ मंदिर से गौरीकुण्ड की ओर वापस आते समय अपने मुख्य मार्ग को छोड़कर नदी किनारे चलते हुए जल्दी नीचे पहुंचने के प्रयास में रास्ता भटक गए और नदी की दूसरी ओर जा फंसे। रेस्क्यू टीम ने रोप के माध्यम से दोनों व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला। ऐसे में समय रहते यात्रियों की जान बच पाई। दोनों यात्रियों ने क्विक रिस्पांस और कुशल रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। टीम में मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के हमराह आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी रमेश रावत, आरक्षी भूपेंद्र सिंह व आरक्षी प्रीतम शामिल थे।

Related post

error: Content is protected !!