Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

हेमा नेगी करासी के गीत सेम नागराज जागर रिलीज किया। 

 हेमा नेगी करासी के गीत सेम नागराज जागर रिलीज किया। 
Spread the love

हेमा नेगी करासी के गीत सेम नागराज जागर रिलीज किया। 

(सेम नागराज जागर में दिखे सेममुखेम के मनभावक परिदृश्य) 

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका हेमा नेगी करासी के नए गीत सेम नागराज जागर में सेममुखेम के मनभावक परिदृश्यों को फिल्माया गया है। राजपुर रोड स्थित एक होटल में गीत को रिलीज किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

एचएनके प्रोडक्शन के बैनर तले बने गीत में सेम मुखेम की प्राकृतिक भव्यता और पहाड़ की चोटियां मन को रोमांचित करती हैं।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने भी इस पारम्परिक जागर की सहराना करते हुए कहा कि गीत में उत्तराखंड की संस्कृति को संजोके रखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गीत के गायन शैली से हेमा नेगी करासी जी और महिपाल सिंह रावत जी ने उत्तराखंड की संस्कृति का साक्षात दर्शन कराने का काम किया है।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि इस तरह के गीत हमारी उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत रखते हैं। जिससे आने वाली पीढ़ी को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया जा सकता है।

पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चन्द ने कहा कि इस तरह के गीत बनाना उत्तराखंड की बोली-भाषा, संस्कृति और लोक परंपराओं का सम्मान है।

इस मौके पर एच॰एन॰बी॰ गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन प्रो. एस॰पी॰ काला, गीत के निर्माता एवं एच॰एन॰बी॰ गढ़वाल यूनिवर्सिटी के अलम्नाई एसोसिएशन के सचिव महिपाल सिंह रावत भी मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!