हल्द्वानी में नहर के अंदर बुज़ुर्ग की मिली लाश।
हल्द्वानी में नहर के अंदर बुज़ुर्ग की मिली लाश।
(दो दिन से थे लापता)
उत्तराखण्ड (हल्द्वानी) मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 
हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के सुशीला तिवारी अस्पताल से कुछ दूरी पर नहर में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। जिसमें शव की शिनाख्त अल्मोड़ा जिले के भगा देवली, मोतियापाथर निवासी कुंवर सिंह के रूप में हुई।कुंवर सिंह का बड़ा बेटा प्रदीप सिंह हल्द्वानी के छड़ायल और छोटा बेटा हरेंद्र सिंह रुद्रपुर में रहता है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बुजुर्ग नहर में कैसे गिरा, पुलिस इसकी जांच की जा रही है।बीती देर शाम कुंवर सिंह बिष्ट बिना बताए कहीं लापता हो गए। जिसके बाद उनके पुत्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्या ने पुलिस कर्मियों के साथ बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी थी ,शव मिलने के बाद पुलिस अब अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।