Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

पर्वतारोहियों जितेंद्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप एवं गोविन्द नन्द ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।

 पर्वतारोहियों जितेंद्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप एवं गोविन्द नन्द ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
Spread the love

पर्वतारोहियों जितेंद्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप एवं गोविन्द नन्द ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।

(यह है माउन्ट एवरेस्ट विजेता) 

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 07 अक्टूबर 2021

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में पर्वतारोहियों श्री जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप एवं गोविन्द नन्द ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए सामाजिक जन जागरूकता के प्रति उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सफलता के लिये शुभकामनाएं भी दी।

मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने तथा अनेक देशो की पैदल यात्रा के बाद वे उत्तर प्रदेश के पश्चात उत्तराखण्ड भ्रमण पर आये हैं। वे अपनी यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का सन्देश भी जन जन तक पहुंचाने का उनका प्रयास है।

Related post

error: Content is protected !!