महाअभियान प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

महाअभियान प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा

 महाअभियान प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा
Spread the love

कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का लक्ष्य हसिल करने के लिए अब महाअभियान चलाया जाएगा।

(महाअभियान प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा) 

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 06 अक्टूबर 2021

.जनपद देहरादून में कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का लक्ष्य हसिल करने के लिए अब महाअभियान चलाया जाएगा। महाअभियान प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा। जिसके तहत जनपद के सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। इस महाअभियान के तहत जनपद में चार ऐसे टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें कामकाजी लाभाॢथयों को टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध होगी। जो लोग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दफ्तर में काम करते हैं, वे इन केंद्रों पर सुबह 10 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद भी टीका लगवा जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने लाभाॢथयों से अपील की है कि कोविड टीके से पूर्ण सुरक्षा प्राप्त करने के लिए नियत समय पर टीके का दूसरी खुराक अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि महाअभियान के जरिए दूसरी खुराक के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। साथ ही एक्सटेंडेड साइट्स के माध्यम से कामकाजी लोग भी आसानी से टीका लगवा पाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिनेश चौहान ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के तहत जनपद में सभी लाभाॢथयों को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक दिसंबर माह तक लगाने का लक्ष्य है। देहरादून में कुल 1446932 लाभाॢथयों को दूसरी खुराक लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से 692476 लाभाॢथयों (47.85 फीसदी) को 5 अक्टूबर तक दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

कामकाजी व्यक्तियों के लिए टीकाकरण केंद्र सुबह 7 से 10 बजे तक सब्जी मंडी टीकाकरण केंद्र, देहरादून, सब्जी मंडी टीकाकरण केंद्र, ऋषिकेश, शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक, घंटाघर टीकाकरण केंद्र, देहरादूनत्रिवेणी घाट टीकाकरण केंद्र, ऋषिकेश

Related post

error: Content is protected !!