Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

महाअभियान प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा

 महाअभियान प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा
Spread the love

कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का लक्ष्य हसिल करने के लिए अब महाअभियान चलाया जाएगा।

(महाअभियान प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा) 

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 06 अक्टूबर 2021

.जनपद देहरादून में कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का लक्ष्य हसिल करने के लिए अब महाअभियान चलाया जाएगा। महाअभियान प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा। जिसके तहत जनपद के सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। इस महाअभियान के तहत जनपद में चार ऐसे टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें कामकाजी लाभाॢथयों को टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध होगी। जो लोग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दफ्तर में काम करते हैं, वे इन केंद्रों पर सुबह 10 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद भी टीका लगवा जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने लाभाॢथयों से अपील की है कि कोविड टीके से पूर्ण सुरक्षा प्राप्त करने के लिए नियत समय पर टीके का दूसरी खुराक अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि महाअभियान के जरिए दूसरी खुराक के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। साथ ही एक्सटेंडेड साइट्स के माध्यम से कामकाजी लोग भी आसानी से टीका लगवा पाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिनेश चौहान ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के तहत जनपद में सभी लाभाॢथयों को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक दिसंबर माह तक लगाने का लक्ष्य है। देहरादून में कुल 1446932 लाभाॢथयों को दूसरी खुराक लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से 692476 लाभाॢथयों (47.85 फीसदी) को 5 अक्टूबर तक दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

कामकाजी व्यक्तियों के लिए टीकाकरण केंद्र सुबह 7 से 10 बजे तक सब्जी मंडी टीकाकरण केंद्र, देहरादून, सब्जी मंडी टीकाकरण केंद्र, ऋषिकेश, शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक, घंटाघर टीकाकरण केंद्र, देहरादूनत्रिवेणी घाट टीकाकरण केंद्र, ऋषिकेश

Related post

error: Content is protected !!