आयोजन स्थल की क्षमता के 50 फीसदी संख्या के साथ आयोजन किए जाएंगे।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

आयोजन स्थल की क्षमता के 50 फीसदी संख्या के साथ आयोजन किए जाएंगे। 

 आयोजन स्थल की क्षमता के 50 फीसदी संख्या के साथ आयोजन किए जाएंगे। 
Spread the love

आयोजन स्थल की क्षमता के 50 फीसदी संख्या के साथ आयोजन किए जाएंगे। 

(वैक्सीन के दो डोज प्रमाण की बाध्यता को अब खत्म) 

(साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू किया जाएगा)

उत्तराखंड(देहरादून) सोमवार, 04 अक्टूबर, 2021

उत्तराखंड  में त्योहार और शादी का सीजन देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने सोमवार को कोरोना कर्फ्यू में छूट देते हुए विवाह-समारोह में क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी मेहमान के शामिल होने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही अब सरकार ने वैक्सीन के दो डोज प्रमाण की बाध्यता को अब खत्म कर दिया है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने व बंद होने की अवधि को हटा दिया है। अब बाजार अपने अनुसार खुल सकेंगे। हालांकि अभी साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी।

धामी सरकार ने कोविड कर्फ्यू 19 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है लेकिन, साथ ही शादियों का सीजन शुरू होने से इनमें शामिल होने वाले मेहमानों को कुछ राहत दी है। सोमवार को मुख्य सचिव एसएस संधु ने यह आदेश जारी करते हुए कई नियमो में बदलाव किया है। समस्त सामाजिक/ राजनीतिक/ मनोरंजन/ सांस्कृतिक/ धार्मिक समारोहों के आयोजन स्थल की क्षमता के 50 फीसदी संख्या के साथ एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए आयोजन किए जाएंगे। इसके साथ ही अब व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने व बंद होने की अवधि को हटा दिया है। अभी तक बाजार सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक ही खोलने के आदेश थे।  साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू किया जाएगा। वहीं सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Related post

error: Content is protected !!