टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह  नई दिल्ली स्थित आवास पर निधन।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह  नई दिल्ली स्थित आवास पर निधन। 

 टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह  नई दिल्ली स्थित आवास पर निधन। 
Spread the love

टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह  नई दिल्ली स्थित आवास पर निधन। 

टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह (98) का आज नई दिल्ली स्थित आवास पर निधन हो गया। राजमाता के आकस्मिक निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

राजमाता के पति स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से 8 बार सांसद रहे थे। वर्तमान समय में इसी संसदीय सीट से उनकी बहू माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद है। राजमाता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सोमवार 4 अक्टूबर को ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर किया जाएगा।

राजस्थान बांसवाड़ा राजघराने की सूरज कुंवर शाह का विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह के साथ हुआ था। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। शनिवार को उन्होंने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

वह अपने पीछे 1 पुत्र महाराजा मनुजेंद्र शाह और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई। तीनों बेटियां राजस्थान के राजघराने में महारानियां है। 4 अक्टूबर को ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related post

error: Content is protected !!