Breaking News

दून पुलिस मोबाइल रिकवरी सेल ने 200 मोबाइल फोन बरामद किए। 

 दून पुलिस मोबाइल रिकवरी सेल ने 200 मोबाइल फोन बरामद किए। 
Spread the love

दून पुलिस मोबाइल रिकवरी सेल ने 200 मोबाइल फोन बरामद किए। 

(तीस लाख रुपए है कीमत) 

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद मे खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी हेतु नगर व देहात क्षेत्र में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में विकासनगर सर्किल में खोये गये मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु एस0ओ0जी0 देहात द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई/कालसी क्षेत्र से खोये गये कुल 200 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामद किये गये मोबाइल फोनो को आज दिनांक: 24-09-2021 को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

मोबाइल रिकवरी सेल पुलिस टीम में श्री बीडी उनियाल क्षेत्राधिकारी विकास नगर, निरीक्षक प्रदीप बिष्ट (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर), वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह कोतवाली विकासनगर, उप निरीक्षक ओम कांत (प्रभारी एसओजी देहात), कॉन्स्टेबल 1571 जितेंद्र सिंह एसओजी देहात, कॉन्स्टेबल नवीन कोहली कोतवाली विकासनगर रहे।

Related post

error: Content is protected !!