दून मेडिकल कॉलेज में एम. बी. बी. एस  के छात्र से रैगिंग।  - Swastik Mail
Breaking News
युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से।

दून मेडिकल कॉलेज में एम. बी. बी. एस  के छात्र से रैगिंग। 

 दून मेडिकल कॉलेज में एम. बी. बी. एस  के छात्र से रैगिंग। 
Spread the love

दून मेडिकल कॉलेज में एम. बी. बी. एस  के छात्र से रैगिंग। 

पटेलनगर नगर स्थित दून मेडिकल कॉलेज में एम. बी. बी. एस  छात्र के रैगिंग का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा है। इस बारे में प्राचार्य को एक गुमनाम शिकायत की गई है। ईमेल के जरिये यह शिकायत की गई है। मामला दो सप्ताह पहले का बताया जा रहा है।

प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना की ओर से मामले की गोपनीय जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान अभी तक जूनियर व सीनियर छात्रों से पूछताछ की जा चुकी है। जल्द मामले में रिपोर्ट दी जाएगी।

Related post

error: Content is protected !!