बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुये धमाके।
बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुये धमाके।
घर का सामन क्षतिग्रस्त, सदस्य सुरक्षित)
उत्तराखंड (नैनीताल) बुधवार, 15 सितंबर 2021 
रात बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुए धमाके के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी हैं। डीआईजी कुमाऊं, एसपी सिटी, सीओ समेत फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम में आज घटनास्थल का निरीक्षण किया, मौके से फॉरेंसिक टीम में सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिए हैं।
इसके अलावा धमाके की घटना कैसे हुई इसकी बारीकी से जांच की जा रही है, और हर पहलू को ध्यान में रखा जा रहा है, डीआईजी कुमाऊ के मुताबिक अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी जब तक फॉरेंसिक के अलावा भौतिक तथ्यों की रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती। 
कल देर रात बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर तेज धमाका हुआ जिससे घर का सामान और दरवाजे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि घर के सभी सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुए धमाकों की घटना को लगभग 16 घंटे से ऊपर बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई ऐसा सुराग नहीं लगा है जिसके तहत यह दावा किया जा सके कि यह कारण रहा है धमाकों का। पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है।