मसूरी रोड पर मालसी डियर पार्क के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई।
मसूरी रोड पर मालसी डियर पार्क के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई।
उत्तराखंड (मसूरी) मंगलवार, 14 सितंबर 2021
देहरादून-मसूरी रोड पर मालसी डियर पार्क के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तत्काल 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
कार मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी। तभी सामने से आ रही कार ने गलत कट लिया। इसी वजह से मसूरी से आ रही कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने बड़ी मुश्किल से चालक को जैसे-तैसे कार से बाहर निकाला।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक ने अपने आप को बचाने के लिए गलत दिशा में कट मारा, लेकिन उसे पेड़ नजर नहीं आया और कार पेड़ से टकरा गई। हादसे का कारण दूसरी तरफ से गलत दिशा में आ रही कार को बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घायल के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है।