सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ में दो रोडवेज बस आपस में टकराई।  - Swastik Mail
Breaking News
प्रेमनगर के पूर्व पार्षद हितेश गुप्ता का अवैध निर्माण को आखिर क्यों दिया जा रहा है सरक्षण।मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने अवगत कराया है कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान” के अंतर्गत न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर/कैम्प आयोजित किए जाएंगे।अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि IFAD मुख्यालय, रोम (इटली) में ऐतिहासिक ‘India Day Event’ का आयोजन किया।एक और एजेंसी आई डीएम की क्यूआरटी के निशाने पर; यूपीसीएल पर 02 माह का लगा प्रतिबन्ध; कार्य अनुमति निरस्त।महानिदेशक, कृषि एवं उद्यान, उत्तराखण्ड शासन श्रीमती वंन्दना द्वारा रेशम निदेशालय प्रेमनगर देहरादून का निरीक्षण किया गया।

सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ में दो रोडवेज बस आपस में टकराई। 

 सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ में दो रोडवेज बस आपस में टकराई। 
Spread the love

सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ में दो रोडवेज बस आपस में टकराई। 

(दोनों बसों के ड्राइवर सहित कई लोगों गंभीर रूप से घायल) 

उत्तर प्रदेश(बिहारीगढ़) मंगलवार, 14 सितंबर 2021

थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गणेशपुर के समीप जंगल में दो रोडवेज बस के आपस में टकराने से कई लोगों गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए देहरादून ले जाया गया है, जिसमें दोनों बसों के ड्राइवर भी शामिल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार सहारनपुर की ओर से आ रही रोडवेज की बस अपनी दिशा भटक कर दूसरी ओर चली गई जबकि देहरादून की ओर से आने वाली बस ने बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन दोनों में भिड़ंत हो गई, दिन में सवार 10 लोगों को गंभीर चोट आई है जिन्हें सीएचसी अस्पताल फतेहपुर में भर्ती कराया गया है।

Related post

error: Content is protected !!