Breaking News

डी. ए. वी (पी. जी) कॉलेज में छात्र दो गुटों में भयंकर मारपीट। 

Spread the love

डी. ए. वी (पी. जी) कॉलेज में छात्र दो गुटों में भयंकर मारपीट। 

(पुलिस लाठियां फटकारी) 

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 06 सितंबर 2021

डी. ए. वी (पी. जी) कॉलेज में आज सुबह छात्र के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला शांत कराने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारकर खदेड़ना पड़ा।

रविवार देर रात छात्रों में किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी हुई थी, इसी को लेकर सोमवार को छात्र गुट भीड़ गए। बताया गया कि ABVP के ही दो गुटों में ये मारपीट हुई। रविवार रात तो मामला शांत हो गया था लेकिन सोमवार को कॉलेज खुलते ही दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।

Related post

error: Content is protected !!