Breaking News

प्रेम प्रसंग में पडकर शिक्षिका ने अपने पति की गला दबाकर कर दी पति की हत्या की। 

Spread the love

प्रेम प्रसंग में पडकर शिक्षिका ने अपने पति की गला दबाकर कर दी पति की हत्या की। 

(शिक्षक पति की जगह एक सिपाही पर मोहित) 

 उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 1 सितम्बर 2021

शादीशुदा शिक्षिका अपने शिक्षक पति की जगह एक सिपाही पर मोहित हो गई। हद तो यह हो गई कि उसने सिपाही प्रेमी की मदद से शिक्षक पति की हत्या ही कर दी। अब न्यायालय ने हत्यारी शिक्षिका और उसके प्रेमी को हत्या (302), साक्ष्य छिपाने (201) और षड्यंत्र रचने (120बी) के तहत दोषी करार दिया है।

देहरादून में एडीजे चतुर्थ चंद्र मणि राय की अदालत में आरोपितों के खिलाफ सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता-फौजदारी जय कृष्ण जोशी ने बताया कि 16 जून 2018 को रायपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड किसान भवन के पास कार में शिक्षक किशोर चौहान निवासी ग्राम गहड़, थाना हिंडोलाखाल टिहरी वर्तमान निवासी देहरादून का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि शिक्षक की हत्या गला घोंटकर की गई है। 17 जून को किशोर चौहान के भाई की शिकायत पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 28 जून को किशोर चौहान की पत्नी स्नेहलता और उसके प्रेमी सिपाही अमित पार्ले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

अभियोजन ने न्यायालय में 36 गवाह पेश किए। पुलिस ने विवेचना के दौरान मोबाइल रिकॉर्डिंग और वायस सैंपलिंग की जांच भी कराई। जांच में पाया गया कि दोनों में एक माह में दौ सौ से ज्यादा बार बात हुई थी। अमित पार्ले ने घटना के दिन जो मोबाइल और सिम इस्तेमाल किया था, वह महज घटना के दिन कुछ ही घंटों के लिए इस्तेमाल हुआ था। मामले में साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने दोनों को दोषी करार दे दिया है।

Related post

error: Content is protected !!