Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

गढ़वाल टैक्सी यूनियन ने दिल्ली से ऋषिकेश के बीच चल रही डग्गामार बसों को पुलिस को सौंपा। 

 गढ़वाल टैक्सी यूनियन ने दिल्ली से ऋषिकेश के बीच चल रही डग्गामार बसों को पुलिस को सौंपा। 
Spread the love

गढ़वाल टैक्सी यूनियन ने दिल्ली से ऋषिकेश के बीच चल रही डग्गामार बसों को पुलिस को सौंपा। 

उत्तराखंड (ऋषिकेश) रविवार, 29 अगस्त 2021

गढ़वाल टैक्सी यूनियन ने दिल्ली से ऋषिकेश के बीच चल रही डग्गामार बसों को पुलिस को सौंपा।टैक्सी यूनियन के नरेंद्र सिंह वर्मा और हेमंत डंग द्वारा पकड़ी गई ,बसों के बारे में बताया गया कि यह बसें पिछले काफी समय से दिल्ली से ऋषिकेश के बीच अवैधानिक रूप से संचालित की जा रही है ।जिसमें एक बस पर आगे की साइड में ऑटो टेंपो का नंबर तथा पिछली साइड में बस की नंबर प्लेट लगाई गई थी।

डंग ने बताया कि बस को पकड़ने के बाद जब उत्तराखंड परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों के संदर्भ में सूचित किया गया तो वहां से बताया गया की आज रविवार है, आप इसकी सूचना पुलिस को दे दे ।जिसके बाद यूनियन के काफी सदस्य एकत्रित हुए जिन्होंने उक्त दोनों बसों की सूचना लिखित रूप से पुलिस को दी।

जिसके बाद दोनों बसों को खिंचवा कर संयुक्त रोटेशन बस स्टैंड पर स्थित पुलिस चौकी को सौंप दिया है। तथा कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है ।

नरेंद्र वर्मा का कहना था कि इस प्रकार के डग्गामार बसों के संचालन से स्थानीय टैक्सी चालकों के व्यवसाय पर प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण उनके भूखे मरने की नौबत आ गई है उन्होंने मांग की है कि इस प्रकार की बसों के विरुद्ध परिवहन विभाग को अभियान चलाया जाना चाहिए।

Related post

error: Content is protected !!