Breaking News

40 वर्षीय जीवन पांडे की बरेली रोड पर तड़प कर मृत्यु , 108 सेवा का फोन नहीं लगा। 

 40 वर्षीय जीवन पांडे की बरेली रोड पर तड़प कर मृत्यु , 108 सेवा का फोन नहीं लगा। 
Spread the love

40 वर्षीय जीवन पांडे की बरेली रोड पर तड़प कर मृत्यु , 108 सेवा का फोन नहीं लगा। 

(आसपास के सारे डॉक्टरों ने पल्ला झाड़ा) 

उत्तराखंड (हल्द्वानी) मंगलवार 24 अगस्त 2021

प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था पर लोगों के भरोसे से मंगलवार को एक व्यक्ति की तड़प-तड़पकर मौत हो गयी। इस आदमी की जान बचाने के लिए लोग सचल स्वास्थ्य सेवा 108 को फोन करते रहे, लेकिन इस सेवा का फोन नहीं लगा।

यह दुःखद घटनाक्रम मंगलपड़ाव में उस समय हुआ जब जीवन पांडे, नाम का 40 वर्षीय युवक बरेली रोड के गगन काम्प्लेक्स में खड़े खड़े अचानक गिर गया। जीवन को अचेत देखकर स्थानीय दुकानदारों ने 108 पर अनगिनत काल किये, पर एक कॉल नही लगा। इस दौरान जीवन मौके पर ही ज़िन्दगी-मौत से जूझता रहा। दुकानदारों ने आसपास के सारे डॉक्टर्स से जीवन की जान बचाने की विनती की। लेकिन सबने अपना पल्ला झाड़ते हुए 108 सेवा को कॉल करने की सलाह देते हुए कहा कि आपातकाल सेवा हमारा जिम्मा नही।

जिसके बाद दुकानों में खड़े ग्राहकों और दुकानदारों के तमाम कहने के बाद पुलिस ने जीवन को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक एम्बुलेंस का इंतज़ाम किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उस आदमी की उपचार के अभाव में मौत हो चुकी थी। इस घटना ने 108 सेवा, डॉक्टर्स और इंसानियत पर बहुत सवाल खड़े कर दिए।

Related post

error: Content is protected !!