Breaking News

हरिद्वार में चेन स्नेचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

 हरिद्वार में चेन स्नेचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 
Spread the love

हरिद्वार में चेन स्नेचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

(तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद) 

उत्तराखंड (हरिद्वार) रविवार, 22 अगस्त 2021

दस दिन पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र में महिला के गले से चेन लेकर फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से उसके घर से तोड़ी गयी चेन बरामद की है। जबकि उसका साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि 11 अगस्त को सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी मनोज नेगी पुत्र रविंदर सिंह नेगी ने तहरीर देकर अपनी मां के गले से चेन लूटकर फरार होने वाले दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि बदमाश अपने को घिरता देख मौके पर अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गए।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाला एक युवक को नहर पटरी के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस व सीआईयू टीम ने घेराबंदी कर नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास से आरोपी को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर टीम ने उसके पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया।

Related post

error: Content is protected !!