Breaking News

जंगली मशरूम खाने से दादा, दादी और उनकी पोती की मौत। 

 जंगली मशरूम खाने से दादा, दादी और उनकी पोती की मौत। 
Spread the love

जंगली मशरूम खाने से दादा, दादी और उनकी पोती की मौत। 

उत्तराखंड (प्रतापनगर) शनिवार 21 अगस्त 2021

टिहरी जिले के प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से बीमार दादा, दादी और उनकी पोती की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। उन्हें हालत ज्यादा बिगड़ने पर बीती 16 अगस्त को एम्स ऋषिकेश लाया गया था। आज उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में सलोनी सेमवाल (13), दादी विमला देवी (56) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62) निवासी सुकरी गांव प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल को भर्ती कराया गया था। जंगली मशरूम जिसे क्षेत्रीय भाषा में चुंई कहा जाता है, खाने से तीनों बीमार पड़ गए थे। आइसीयू में इनका उपचार चल रहा था। तीनों की एम्स में मौत हो गई।

पुलिस तीनों के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। 12 अगस्त को इन्होंने अपने घर में रात के भोजन में जंगली मशरूम बनाया था, जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वहीं के स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया था। हालत ज्यादा गंभीर होने पर 16 अगस्त को एम्स लाया गया था।

Related post

error: Content is protected !!