Breaking News

मोनालिसा बनर्जी नाम की महिला साइबर ठगी का शिकार। 

 मोनालिसा बनर्जी नाम की महिला साइबर ठगी का शिकार। 
Spread the love

मोनालिसा बनर्जी नाम की महिला साइबर ठगी का शिकार। 

(अमेज़न में कमीशन पर नौकरी) 

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 21 अगस्त 2021

ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है हर दिन कोई न कोई व्यक्ति इसका शिकार बन रहा है यह स्थिति तब है जब पुलिस प्रशासन साइबर ठगों पर लगातार शिकंजा कस रहा है।

मसूरी रोड आर्केडिया राजपुर स्थित महिला को अमेजन कंपनी में कमीशन की नौकरी के नाम पर ठगने मोनालिसा बनर्जी नाम की महिला से ₹500000 की ठगी कर ली उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को उन्हें मुंबई महाराष्ट्र की ए बी कंपनी की ओर से एक मैसेज मिला जिसमें अमेज़न में कमीशन पर नौकरी करने की बात कही गई।

जब उन्होंने इस मैसेज में आए लिंक पर क्लिक किया तो उन्हें एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ जिस पर कॉल करने के बाद ज्योति नाम की युवती से उनकी बात हुई ज्योति ने उन्हें अमेज़न में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलने की बात कही उनकी बातों में विश्वास करते हुए उन्होंने बताया गया बैंक खाते में पहले 3000 और उसके बाद ₹5000 जमा कर दिए।

धीरे-धीरे उनकी डिमांड बढ़ती गई और 12 अगस्त तक उन्होंने 500000 जमा कर दिए इस पर युवती ने जमा रकम के बदले ₹732000 वापस करने की बात कही साथ ही रकम भेजने के लिए भी कहती रही ठगी का अहसास होने पर महिला ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की जांच के बाद राजपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related post

error: Content is protected !!