Breaking News

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रयास मुफ्त वैक्सीनेशन का आयोजन किया। 

 दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रयास मुफ्त वैक्सीनेशन का आयोजन किया। 
Spread the love

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रयास मुफ्त वैक्सीनेशन का आयोजन किया। 

(कैम्प में 272 लोगों ने वैक्सीन लगवाई) 

उत्तराखंड (देहरादून ) शुक्रवार , 20 अगस्त 2021

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रयास के बाद आज मिशन स्कूल पलटन बाजार में व्यापारियों, कर्मचारियों एवम उनके परिजनों को भारी संख्या में वैक्सीन लगाई गई।

इसके लिए माननीय विधायक राजपुर श्री ख़ज़ान दास जी, पूर्व पार्षद श्री संतोख नागपाल जी, राजपुर वैक्सीनेशन संयोजक श्री आशीष नागरथ जी का दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी एवम उनके समस्त पद अधिकारी गण की तरफ से विशेष आभार एवम धन्यवाद करते है।

दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा इस कैम्प का आयोजन इस लिए कराया गया ताकि व्यापरियों एवं उनके कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को भी मुफ्त वैक्सीनेशन मिल सके।

आज मिशन स्कूल पलटन बाजार में लगाए गए इस कैंप को सफल बनाने के लिए समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का एवं नर्स स्टाफ़ का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस अवसर पर श्री पंकज मैसोन, श्री संतोख नागपाल, श्री आशीष नागरथ, श्री सुशील अग्रवाल, श्री शेखर फुलारा, श्री हरीश विरमानी, श्री हरमीत जायसवाल, श्री रोहित बहल, श्री विनीत मिश्रा, श्री मनन आनंद, श्री मनीष मोनी, श्री दिव्य सेठी, श्री ऋषि अरोरा, श्री नितेश मल्होत्रा, श्री हेम रस्तोगी, श्री जितेन्द्र शर्मा अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!