Breaking News

पवनदीप राजन ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान। 

 पवनदीप राजन ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान। 
Spread the love

पवनदीप राजन ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान। 

(इंडियन आइडल सीजन 12 के चैंपियन बने) 

उत्तराखण्ड (देहरादून) सोमवार, 16 अगस्त 2021 

इंडियन आइडल 12 का विनर देश को मिल गया है। पवनदीप राजन को इंडियन आइडल 12 का विनर घोषित किया गया है। जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर है। उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल है ‌। इंडियन आइडल का सीजन 12 जीतने के साथ पवनदीप राजन को सिगिंग रियलिटी शो की ट्रॉफी तो मिली ही लेकिन इसके साथ ही 25 लाख की इनाम राशि और साथ ही एक चमचमाती मारुति स्विफ्ट कार भी दी गई। पवनदीप के नाम की घोषणा होते ही मौके पर मौजूद उनके माता-पिता और परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े। दूसरे स्थान पर ट्रॉफी की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही अरुणिता कांजीलाल रहीं और तीसरा स्थान हासिल किया सायली कांबले चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश रहे, पांचवें पर निहाल रहे और शनमुखाप्रिया को सबसे कम वोट मिले और वे छटे पोजीशन पर रहीं।

इस बार फिनाले की रेस में कंटेस्टेंट्स को अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इन सब का सामना करके और अपनी परफॉर्मेंस पर एकाग्रता बनाए रखकर 6 कंटेस्टेंट्स ने फाइनल तक का सफर तय किया। ये पहला मौका था जब इंडियन आइडल के फिनाले में 5 की जगह 6 कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई. पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, शनमुखाप्रिया, अरुणिता कांजीलाल, निहाल और सायली कांबले ने फिनाले तक का सफर तय किया।

Related post

error: Content is protected !!