Breaking News

मोबाइल पर बात करते हुुए पकड़े जाने पर मोबाइल सीज।

 मोबाइल पर बात करते हुुए पकड़े जाने पर मोबाइल सीज।
Spread the love

मोबाइल पर बात करते हुुए पकड़े जाने पर मोबाइल सीज।

(माफीनामे के साथ ₹2000 जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस जब्त तीन माह के लिए निलंबित) 

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

उत्तराखंड में अगर आप गाड़ी चलाते हुए मोबाईल पर बात करते है, तो अब आप पर निगाह रखी जा रही है और अगर आपने मोबाइल पर बात की तो आपको न सिर्फ चालान भरना पड़ेगा। बल्कि आपका मोबाइल भी सीज कर दिया जाएगा। जी हां सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम के द्वारा सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत कर दी है। अभियान के पहले दिन राजधानी देहरादून में 13 चालकों के मोबाइल सीज किए गए है।

आप मोबाइल पर बात करते हुुए पकड़े जाते है तो आपका मोबाइल सीज किया जाएगा। जो 24 घंटे बाद आरटीओ ऑफिस से तब वापस मिलेगा। जब संबंधित वाहन चालक माफीनामे के साथ ₹2000 जुर्माना राशि जमा कराएगा और यह भी शपथ लेगा कि वह ये अपराध दुबारा नहीं करेगा। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर उसे 3 माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा पहले दिन 13 चालक इस अपराध में पकड़े गए और उनका मोबाइल फोन 24 घंटे के लिए सीज कर दिया गया। उनके वाहन का भी चालान काटा गया। इसके साथ ही तेज रफ्तार बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के भी चालान किए गए हैं। इस दौरान 63 वाहन के चरण जबकि तीन को सीज किया गया है।

वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल हादसे को न्योता देता है ऐसे में अब सख्त कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही अब यातायात नियमों का पालन ना करने वालों का 169 जगहों पर ऑटोमेटिक e-challan होगा। अभी 49 जगहों पर कैमरे को सेंसर की मदद से चालान किए जा रहे हैं। योजना के तहत से स्थानों पर भी ऑटोमेटिक ही चालान होंगे ऐसे में कहीं भी यातायात नियम तोड़ने वालों का चालान कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर पहुंच जाएगा।

Related post

error: Content is protected !!