Breaking News

रुड़की में एक कोरियर ऑफिस से ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर लाखों रुपए की दवाइयों का जखीरा पकड़ा। 

 रुड़की में एक कोरियर ऑफिस से ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर लाखों रुपए की दवाइयों का जखीरा पकड़ा। 
Spread the love

रुड़की में एक कोरियर ऑफिस से ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर लाखों रुपए की दवाइयों का जखीरा पकड़ा। 

(रुड़की को इस समय देश भर के राज्यों में नकली दवा का सबसे महफूज स्थान) 

उत्तराखंड (रुड़की) शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

रुड़की नकली दवाओं का गढ़ बनता जा रहा है। रुड़की में कभी नकली दवा की फैक्टरियां पकड़ी जाती हैं। रुड़की शहर में अलग से ड्रग इंस्पेक्टर की तैनाती के बावजूद नकली दवाओं का ये खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में तमाम सवाल इस महकमे में बैठे अफसरों पर भी उठने लाजिमी हैं कि क्यूं आखिर बार बार नकली दवाएं पकड़े जाने के बावजूद इस गोरखधंधे पर पूरी तरह से नकेल कसी जा रही है।

रुड़की को इस समय देश भर के राज्यों में नकली दवा का सबसे महफूज स्थान माने जाने लगा है। ये हाल तब है कि जब खुद शासन समय समय पर रुड़की को लेकर विशेष दिशा निर्देश देता रहता है।

एक कोरियर ऑफिस से ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर लाखों रुपए की दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। पकड़ी गई दवाइयां नकली हैं जो रुड़की से इलाहाबाद भेजी जा रही थीं। दवाइयां कहाँ से बनकर आई हैं इसकी जांच की जा रही है। दवाईयों के डब्बों पर मैन्युफैक्चरिंग स्थान काशीपुर लिखा है।

रुड़की के ममलवीय चौक स्थित एक कोरियर ऑफिस से नकली दवाइयों का जखीरा कहीं बाहर भेजा जाएगा। सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मालवीय चौक के पास टीम के साथ पहुंचे थोड़ी ही देर में एक रिक्शे में दवाइयों की तीन पेटियां आई। टीम ने रिक्शे को रोका तो रिक्शा चालक ने बताया कि किसी प्रवीण त्यागी नाम के व्यक्ति द्वारा दवाइयां भेजी गयी है।

दवाइयों को रुड़की से इलाहाबाद के लिए बुक किया गया था। बरामद हुई तीन पेटियों में करीब 11 लाख से अधिक कीमत की एंटीबायोटिक दवाइयां बरामद हुई हैं। जांच करने पर पता लगा कि दवाइयां नकली हैं दवाइयां कहाँ बनाई जा रही है इसकी पुख्ता जानकारी नही मिली है, वहीं दवाइयों के डब्बो पर काशीपुर से मैन्युफैक्चरिंग का पता छपा हुआ।

Related post

error: Content is protected !!