Breaking News

राजधानी देहरादून में चोटी काटने पर नाई पर मुकदमा। 

 राजधानी देहरादून में चोटी काटने पर नाई पर मुकदमा। 
Spread the love

राजधानी देहरादून में चोटी काटने पर नाई पर मुकदमा। 

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार 9 अगस्त 2021

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सैलून में बाल कटवाने गए पंडित की नाई ने चोटी काट दी। जिससे गुस्साएं पंडित ने नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नाई के माफी मांगने के बावजूद पंडित आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पंडित शिवानंद कोटनाला निवासी नवादा चौक को बाल कटवाने थे। जिसके लिए वह रविवार को नवादा में भावेश जेंट्स पार्लर गए थे। जहां सैलून में नाई भावेश ने पंडित जी के बाल काटे और उनके बालों में मेहंदी भी लगाई। इसके बाद पंडित शिवानंद अपने घर चले गए। कुछ घंटों बाद जब वे नहाने गए तो पता चला कि नाई ने चोटी काट दी है, पंडित जी सैलून पहुंचे और नाई से बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख नाई ने पंडित जी से माफी मांगी, लेकिन पंडित जी शांत नहीं हुए। पंडित जी को अपनी चोटी कटने से इतना गुस्सा था कि पंडित जी पास के नेहरू कॉलोनी थाने पहुंच गये और नाई की शिकायत करके मुकदमा दर्ज करवा दिया।

Related post

error: Content is protected !!