विपुल नौटियाल सर्वसम्मति से उत्तराखण्ड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किये गये।

विपुल नौटियाल सर्वसम्मति से उत्तराखण्ड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किये गये।
उत्तराखंड (देहरादून) 7 जुलाई 2021
आज उत्तराखण्ड शहीद स्मारक कचहरी परिसर देहरादून में उत्तराखण्ड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद की बैठक हुई। सर्वप्रथम उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में शहीदों को नमन किया गया। बैठक मे उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
पूर्व अध्यक्ष गणेश डंगवाल ने संगठन को समुचित समय न दे पाने पर असमर्थता व्यस्त की। वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी नवनीत गुसाईं ने अधिवक्ता एवं वरिष्ठ उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारी विपुल नौटियाल को उत्तराखण्ड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद का केंद्रीय अध्यक्ष का प्रस्ताव रखा जो कि बैठक में उपस्थित उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों ने सर्वसम्मति से तालियां बजाकर करकल ध्वनि से पारित किया गया। वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी नवनीत गुसाईं ने विपुल नौटियाल को उत्तराखण्ड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया। वहां उपस्थित सभी ने उन्हें माला पहनाकर बधाईयाँ दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी एम एस रावत ने की।
इस मौके पर नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष श्री विपुल नौटियाल ने जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करने का भरोसा दिया।
कार्यक्रम में सुरेश कुमार जिला अध्यक्ष उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद, गणेश डंगवाल एडवोकेट, संजय शर्मा पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड, प्रमिला रावत, भावना पांडे, विनोद असवाल, अमित परमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र, टीटू,राकेश कुमार भट्ट, राकेश शर्मा, अनिल रावत, मोहन, सुशील वीरमानी जब्बर सिंह पावेल, प्रभात डंड्रियाल आदि अन्य उपस्थित रहे।