विकासनगर में गौकशी के आरोपी को ग्रामीणों ने पीटकर लहुलुहान कर दिया।

विकासनगर में गौकशी के आरोपी को ग्रामीणों ने पीटकर लहुलुहान कर दिया।
उत्तराखंड (विकासनगर) वीरवार 5 जुलाई 2021
गौकशी के आरोप में फरार एक आरोपी को आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर पीटकर लहुलुहान कर दिया। स्थानीय पुलिस ने बामुश्किल उनसे छुड़वाकर अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहदूसरी ओर आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा जिनको बामुश्किल शांत करवाया गया।
कोतवाली विकासनगर अंतर्गत ढकरानी गांव का है जहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक घर से गाय चुरा ली। हंगामा तब खड़ा हुआ जब सुबह सवेरे गाय की तलाश में निकले ग्रामीणों को गाय का शव गांव के ही पास मिला। इस दौरान एक आरोपी ग्रामीणों को आता देख खेतों में कहीं फरार हो गया। जिसके चलते गांव में हुई गो हत्या के कारण मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। गांव में हुई गो हत्या की घटना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आसपास के थाना पुलिस के साथ ही एसपी देहात स्वतंत्र कुमार आरोपी धर पकड़ के लिए मौके पर पहुंचे। वहीं घंटों की मशक्कत के बाद घटना स्थल से दूर खेतों में आरोपी युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसके साथ ग्रामीणों और मौके पर मौजूद लोगों ने मार पिटाई कर लहुलुहान कर दिया। जिसको ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसे स्थानीय पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के साथ विभिन्न संगठनों के लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया और जमकर हंगामा काटते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।