Breaking News

श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल सर्वसम्मति से रायपुर मंडल के मंडल मंत्री नियुक्त किए गए।

 श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल सर्वसम्मति से रायपुर मंडल के मंडल मंत्री नियुक्त किए गए।
Spread the love

श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल सर्वसम्मति से रायपुर मंडल के मंडल मंत्री नियुक्त किए गए।

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार 29 जुलाई 2021 

भारतीय जनता पार्टी के रायपुर मंडल के अध्यक्ष श्री रूद्रेश  शर्मा ने श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल को रायपुर मंडल के मंडल मंत्री की पद पर नियुक्त किया।

माननीय विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा (काऊ) व रायपुर मंडल के पदाधिकारियों और पार्षद गण व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सहमति से रायपुर मंडल को मजबूत करने के लिए श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल को रायपुर मंडल का मंडल मंत्री नियुक्त किया गया।

विधायक श्री उमेश शर्मा ने नवनियुक्त रायपुर मंडल के मंडल मंत्री श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रायपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष  रूद्रेश शर्मा ने भी श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल को बधाई दी।

इस अवसर पर वार्ड 68 चकतुनवाला एव मियावाला पार्षद श्रीमती पूजा नेगी जी, मंडल मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी,मण्डल मंत्री श्रीमती सीता रावत, मंडल मंत्री श्रीमती बीना पंवार, बूथ अध्यक्ष श्रीमती आशा भट्ट (वार्ड 68), रायपुर किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी श्रीमती मीना जोशी, रायपुर मंडल उपाध्यक्षश्री उज्वल नेगी, मंडल महामंत्री श्री मुकेश सुन्दरियाल, पार्षद वार्ड 68 प्रतिनधि श्री नवनीत सोलंकी, सोशल मीडिया प्रभारी श्री आर्नोल्ड, मित्रगण श्री भूपेंद्र भंडारी, प्रीतम रावत,परवीन पुरोहित,मन्नू,संदीप,विपुल राणा,अखिलेश गैरोला,कुलदीप, देव भूमि गोरक्षा संस्थास्पक श्री विकाश सुन्दरियाल, कार्यकर्ता श्रीमती ललिता बिष्ट, कार्यकर्ता श्री राहुल भट्ट आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!