दो युवकों को हरिद्वार में प्रतिबंध के बावजूद अंदर जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया ।

दो युवकों को हरिद्वार में प्रतिबंध के बावजूद अंदर जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया ।
उत्तराखंड (मंगलौर) सोमवार 26 जुलाई 2021
कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी है । उत्तराखंड के बॉर्डर पर अतिरिक्त फ़ोर्स लगा दी गई है। ताकि कोई कावड़िया उत्तराखंड में प्रवेश न करें। इसके लिए प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ कावड़िए उत्तराखंड में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे है रविवार को नारसन बॉर्डर पर हर की पैड़ी से जाने वाले कांवड़ियों को रोकने की कार्रवाई चल रही थी उसी दौरान सोनीपत से आए दो युवकों को भी शासनादेश के क्रम में वापस जाने हेतु कहा गया परंतु वह काफी विरोध कर रहे हैं उसके बाद वह लोग पुरकाजी होते हुए मोहम्मदपुर झाल की ओर से जाने की कोशिश करने लगे इस पर इन दोनों युवकों प्रवीण कुमार पुत्र दिलशाद निवासी सोनीपत ,जयप्रकाश पुत्र जय सेन निवासी सोनीपत हरियाणा के विरुद्ध 188 आईपीसी और 51 DM एक्ट के विरुद्ध कार्रवाई कर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा इनकी बाइक का चालान माननीय न्यायालय के लिए किया गया।