टिहरी गढ़वाल की शिवालिक गैस एजेंसी की गैस सप्लाई छः महीने से गैस ठप।  - Swastik Mail
Breaking News
सांसद डा. नरेश बंसल ने सदन मे औद्योगिक क्षेत्रों के लिए हरित पट्टी मानकों का संशोधन का पर्यावरण संबधित प्रश्न पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री से सदन के माध्यम से किया।बैंक ऑफ बड़ौदा की मनमानी; पर जिला प्रशासन का डंडा; बुजुर्ग विधवा कमलेश व असहाय पुत्री को मिला न्याय।पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा में सांसद श्री महेन्द्र भट्ट के प्रश्न का दिया उत्तर।समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की तिथि 24 दिसम्बर, 2025 तक बढ़ाई गई।गढ़- कुमाऊ की लोक संस्कृतिक धरोहर की झलक कुठालगेट पर पर्यटकों; यात्रियों को राज्य की संस्कृति, लोकपरम्परा का कर रहा स्मरण।

टिहरी गढ़वाल की शिवालिक गैस एजेंसी की गैस सप्लाई छः महीने से गैस ठप। 

 टिहरी गढ़वाल की शिवालिक गैस एजेंसी की गैस सप्लाई छः महीने से गैस ठप। 
Spread the love

 

टिहरी गढ़वाल की शिवालिक गैस एजेंसी की गैस सप्लाई छः महीने से गैस ठप। 

(ग्रामीणों को हो रही परेशानी) 

उत्तराखंड (टिहरी गढ़वाल) रविवार 25 जुलाई 2021

उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार भले ही तमाम सुविधाजनक योजनाओं के दावें करती हो लेकिन धरातल पर इसकी हकीकत कुछ और ही है। केंद्र सरकार ने ग्रामीणों को राहत देने के लिए जिस उज्जवला गैस कनेक्शन दिए गए थे। लेकिन पहाड़ तक कनेक्शन तो पहुंचे पर ग्रामीण अब गैस भरवाने के लिए परेशान है। टिहरी गढ़वाल की शिवालिक गैस एजेंसी में बीते छः से सात महीने से गैस सप्लाई चौपट है। ऐसे में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एजेंसी संचालक का दावा है कि गैस सप्लाई निरन्तर क्षेत्र में जा रही है।

शिवालिक गैस एजेंसी नई टिहरी के द्वारा टिहरी गढ़वाल के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के मेड, मारवाड़ी, निवाल गांव, आगर, कोटी, अगुंडा, रगस्या, तितरूणा, कोट, बिशन, तोली, थाती बूढ़ाकेदार, पदोंखा, चानी बासर में विगत छह सात महीनों से केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को दिए गए हैं। लेकिन गजब बात यह है कि 6 माह से गैस सप्लाई ना होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जहां एक और केंद्र सरकार द्वारा गरीबों महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन देकर सरकारी योजना का लाभान्वित करवाया गया है। वहीं शिवालिक गैस एजेंसी द्वारा इस योजना को धता बताते हुए गैस सप्लाई देने में लोगों से आना कानी की जा रही है। जिससे कि दूरदराज के लोगों को इस योजना का कहीं दूर तक भी फायदा होता नजर नहीं आ रहा है।गौरतलब है कि जहां एक और कोविड माहमारी में भारत गैस शिवालिक गैस सर्विस द्वारा लोगों को समय पर गैस सिलेंडर पहुंचाने सहित जरूरतमंद लोगों को राशन आदि बांटने की खबर सामने आई थी। वहीं धरातल पर सब शुन्य नजर आ रहा है।

ग्रामीणों ने एजेंसी संचालक पर गंभीर आरोप लगाए है। ग्रामीणों का आरोप है कि एजेंसी संचालक भाजपा में पूर्व पद और पार्टी में अपनी पैठ होने के चलते ग्रामीणों को अपनी हनक दिखा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द ही क्षेत्र में गैस की सप्लाई सुचारू करने की अपील करते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं इस बाबत एजेंसी संचालक सोहन खंडवाल से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने सीधे शब्दों में इसे झूठा आरोप बताते हुए क्षेत्र में गैस सप्लाई सुचारू होने की बात कही है। जबकि ग्रामीणों को मिली उपभोक्ता गैस बुक में अंकित तारीखें कुछ और ही बयां कर रही हैं। वहीं इस बाबत भारत गैस के देहरादून के अधिकारी शशिकांत भगत ने बताया कि मामला गंभीर है इसकी जांच कराई जाएगी। बहरहाल इन सब क्रियाकलापों में उज्ज्वला योजना से लाभान्वित होने की बजाए उपभोक्ता इन दिनों परेशान हैं।

Related post

error: Content is protected !!