Breaking News

कोटद्वार में पुलिस हिरासत में वन वॉचर की मौत। 

 कोटद्वार में पुलिस हिरासत में वन वॉचर की मौत। 
Spread the love

कोटद्वार में पुलिस हिरासत में वन वॉचर की मौत। 

(कार्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज से राइफल चोरी के मामले में सोनु को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था) 

उत्तराखंड (कोटद्वार) शुक्रवार 23 जुलाई 2021

उत्तराखंंड से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। कोटद्वार में पुलिस हिरासत में वन वॉचर की मौत से कालागढ़ थाने में हड़कंप मचा हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह से ही थाने में डेरा डाला हुआ है। आक्रोशित ग्रामीण गेट तोड़कर युवक का शव लेकर थाने में घुस गए हैं। थाने के भीतर भारी बवाल हो रहा है। हालात काबू पाने के लिए कोटद्वार से पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हो गई है।

कार्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज से राइफल चोरी के मामले में सोनु को पुछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस दौरान पूछताछ के दौरान सोनू का स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसके बाद पुलिस उससे बिजनौर जनपद के अंतर्गत अफजलगढ़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गई। स्वजनों की माने तो अफजलगढ़ से चिकित्सक ने सोनू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिजनौर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर सोनू की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के स्वजन ग्रामीणों के साथ कालागढ़ थाने में प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने सोनु को इलाज के लिए बिजनौर ले जाने के बजाय अफजलगढ़ में ही रखा और इस बारे में स्वजनों को सूचित किया।

कुछ ग्रामीणों के साथ स्वजन अफजलगढ़ पहुंचे और स्वयं ही सोनू को लेकर बिजनौर चले गए। बिजनौर में आधी रात को सोनू की मौत हो गई। सोनू की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह ही कालागढ़ थाने में डेरा डाल दिया। थाने में सोनू के शव को रखकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीण गेट तोड़कर युवक का शव लेकर थाने में घुस गए हैं। थाने के भीतर भारी बवाल हो रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर सोनू की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोटद्वार से पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

Related post

error: Content is protected !!