ऋषिकेश से देहरादून आ रही कार में अचानक लगी आग।

ऋषिकेश से देहरादून आ रही कार में अचानक लगी आग।
(कार जलकर स्वाह)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार 22 जुलाई 2021
ऋषिकेश से देहरादून आ रही कार में अचानक आग लग गई है। कार में दो लोग सवार थे, उन्होंने जल्दी से कार से निकल कर अपनी जान बचाई। वहां एकत्र हुए लोग जब तक फायर ब्रिगेड या फिर आग बुझाने वाले किसी को सूचित किया जाता तब तक कार जल गई। अभी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है।