रानीखेत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 3 लोगों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।

रानीखेत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 3 लोगों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
(एक पोस्ट आफिस का संविदा कर्मचारी भी शामिल है)
उत्तराखंड (अल्मोड़ा) वीरवार 22 जुलाई 2021
कोरोना काल में कुछ लोग अवैध नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। रानीखेत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 3 लोगों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें एक पोस्ट आफिस का संविदा कर्मचारी भी शामिल है।
रानीखेत पुलिस व एसओजी की टीम ने भुजान बैरियर पर अल्टो कार संख्या- UK 01 A 1580 की चेकिंग की। इस दौरान वाहन में सवार सुनील कुमार पुत्र गिरीश चन्द्र, निवासी ग्राम पंतकोटली, रानीखेत, कैलाश चन्द्र पुत्र ख्याली राम, निवासी ग्राम सोनी, रानीखेत व चालक पुष्कर सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम देवलीखेत के कब्जे से 2 किलो 810 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पटवारी चौकी महरखोला में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी के अलावा एसआई बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल देवेंद्र तोमक्याल, एसओजी कांस्टेबल दीपक खनका, राजेश भट्ट, भुवन चंद्र व त्रिलोक चंद्र आदि मौजूद थे।