उत्तरकाशी में बादल फटने से आई भारी तबाही।

उत्तरकाशी में बादल फटने से आई भारी तबाही।
(SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी)
उत्तराखंड (उत्तरकाशी) सोमवार 19 जुलाई 2021
उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद आई भारी तबाही के बीच SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं , बादल फटने के बाद पैदा हुए हालात में तीन शव बरामद हो गए हैं लेकिन अभी भी मांडव गांव में 4 लोग लापता है जिन को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ लगी हुई है भारी बरसात के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गदगद अरे उफान पर आ गए बादल फटने से गांव मांडो नीराकोट पनवाड़ी और किंकराड़ी के आवासीय घरों में पानी घुस गया , साथ ही गधेरा उफान पर आने से 3 लोग मलबे में फंस कर घायल हो गए एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने गणेश बहादुर , रविंद्र , रामबालक यादव को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया घायलों का इलाज चल रहा है डॉक्टरों के अनुसार तीनों खतरे से बाहर हैं जानकारी के अनुसार मांडो गांव में 9 मकानों में पानी घुस गया जबकि दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं कई जगहों पर वाहनों के बहने की भी सूचना है।