मध्य प्रदेश के विदिशा में बच्ची कुएं में गिरी।

मध्य प्रदेश के विदिशा में बच्ची कुएं में गिरी।
(रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों की भीड़ से बाउंड्री टूटी 40 लोग करीब 40 फीट गहरे कुएं में जा गिरे)
मध्य प्रदेश …. शुक्रवार 16 जुलाई 2021
गुरुवार देर रात पुलिस ने बताया कि बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों की भीड़ कुएं के आस पास जमा हो गई थी। लोगों की भीड़ की वजह से दबाव काफी बढ़ गया था और कुएं भी बाउंड्री टूट गई, जिसके बाद 40 लोग करीब 40 फीट गहरे कुएं में जा गिरे।इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया है।
धसकने वाले कुएं के पास रहने वाली महिला अनीता ने बताया कि ये कुआं इससे पहले भी दो बार धसक चुका है। इसके धसकने की शिकायत सरपंच से भी कई बार की गई। सरपंच को तस्वीरों के साथ सबूत दिए जा चुके हैं।महिला ने बताया कि सरपंच से पहले जून और फिर जुलाई में शिकायत की थी। इन शिकायतों को अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया।अधिकारी सही समय पर जाग जाते तो बड़ा हादसा नहीं होता।
दूसरी ओर गंजबासौदा से पूर्व विधायक निशंक जैन ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि गंजबासौदा टीआई को हादसे के वक्त फोन लगाया था लेकिन, उन्होंने उठाया नहीं हादसे के तुरंत बाद अगर रेस्क्यू शुरू हो जाता तो कई लोगों की जान बच जाती। प्रशासन को कई बार पानी और कुएं को लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।निशंक जैन की मांग है कि मृतक के परिजन को 10 लाख और नौकरी दी जाए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दर्दनाक घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि गंजबासौदा में हुई दुर्घटना में लोगों के निधन की दुःखद खबर मिली. उनके शव निकाले जा चुके हैं।सीएम ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य अभी जारी है।वह लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैंं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐलान किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों के 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।