Breaking News

सरकार ने यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के लिए आइज एप बनाया।

 सरकार ने यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के लिए आइज एप बनाया।
Spread the love

सरकार ने यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के लिए आइज एप बनाया।

उत्तराखंड (देहरादून)  शुक्रवार 9 जुलाई 2021

अगर आप यातायात नियमों को तोड़कर भागने के आदी हैं तो अब संभल जाए क्योंकि आपके पीछे खड़ा वाहन चालक आपकी इन गलतियों पर आपको दंडित करवा सकता है । अक्सर हम सड़क पर चलते हुए ऐसे वाहन चालकों को देखकर काफी क्रोधित हो जाते हैं जो हमारी आंखों के सामने ही यातायात नियमों का मखौल उड़ा कर निकल जाते हैं। संभ्रांत नागरिक मन मसोसकर रह जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अब सड़क पर यातायात नियम तोड़ते हुए कोई भी नजर आए तो आप ऐसे व्यक्ति का चालान करा सकते हैं। उत्तराखंड सरकार ने ऐसे बिगड़ैल लोगों के लिए आइज एप को इजाद किया है। इस ऐप में संबंधित व्यक्ति की यातायात नियम तोड़ते हुए फोटो या वीडियो इस एप पर अपलोड करनी होगी, जिसके बाद पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी।

राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं। उत्तराखंड में सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हो रही है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय ने कुछ समय पहले एक एप जारी किया था।

सरकार ने उत्तराखंड ट्रैफिक आइज चालान की अधिसूचना जारी कर दी है। लोग नियम तोड़ने वालों की शिकायत करने की बजाय अब सीधे एप पर संबंधित व्यक्ति की यातायात नियम तोड़ने वाली फोटो या वीडियो अपलोड कर उसका चालान करा सकते हैं।

चालान कराने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना होगा। 

1.मोबाइल प्ले स्टोर पर जाकर “उत्तराखंड ट्रैफिक आइज चालान एप” को डाउनलोड करें।

2.बाइक पर तीन सवारी, बिना हेलमेट और अन्य नियम तोड़ने वालों की फोटो खींचकर एप पर अपलोड कर दें।

3.बगैर सीट बेल्ट के कार चलाने वाले की फोटो खींचकर एप पर अपलोड कर सकते हैं।

4.एप में फोटो अपलोड होते ही संबंधित जिला पुलिस के पास वह मैसेज पहुंच जाएगा।

5.एप में नियम तोड़ने वालों का छोटा सा वीडियो भी बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

फोटो या वीडियो भेज रहे हैं, उस वाहन की नंबर प्लेट दिखनी चाहिए।

Related post

error: Content is protected !!