वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार सीएम पुष्कर सिंह धामी के अपर प्रमुख सचिव बनाए गए हैं।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार सीएम पुष्कर सिंह धामी के अपर प्रमुख सचिव बनाए गए हैं।
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार 9 जुलाई 2021
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार सीएम पुष्कर सिंह धामी के अपर प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। राज्य गठन के बाद पहली बार कोई अपर प्रमुख सचिव पद बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक पद पर आसीन अभिनव कुमार तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं।जल्द ही सचिवालय से लेकर जिलों में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। कई जिलों के डीएम और कप्तान बदले जाएंगे।
1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। एक साल बाद ही 1997 में उन्होंने उत्तराखंड आईपीएस कैडर चुन लिया, जिसके बाद उन्होंने लंबे समय तक उत्तराखंड में सेवाएं दी। अभिनव कुमार उत्तराखंड में हरिद्वार देहरादून जैसे कई महत्वपूर्ण जिलों में एसएसपी के पदों पर रह चुके हैं।
पिछले एक दशक से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में तैनात थे और इसी साल वह उत्तराखंड वापस आए थे और आईजी से प्रोमोट होकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर हैं। इसके साथ ही उनके पास पुलिस हेड क्वार्टर में मुख्य प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी है।