Breaking News

ऋषिकेश में युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई। 

 ऋषिकेश में युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई। 
Spread the love

ऋषिकेश में युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई। 

उत्तराखंड (ऋषिकेश)  मंगलवार 6 जुलाई 2021 

ऋषिकेश में रेलवे रोड पर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में युवक को एम्स पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। मामला दुकान के किराए के विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

आज दोपहर करीब 1:00 बजे रेलवे रोड पर अंबेडकर चौक के पास बृजपाल नाम के एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। नजारा देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवक के ऊपर पानी डालकर आग बुझाई गई। मौके पर एंबुलेंस बुलाकर पीड़ित को पहले सरकारी अस्पताल एवं पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीड़ित को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है। पीड़ित की पत्नी लक्ष्मी पाल ने बताया कि उनके पति बृजपाल ने दुकान मालिक के परेशान करने से क्षुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठाया है। लक्ष्मी पाल के अनुसार उन्होंने अपनी दुकान का जुलाई माह का किराया देना है। केवल 5 दिन ज्यादा होने पर दुकान मालिक ने उन पर किराए को लेकर दबाव बनाया। यही नहीं अपने गुंडे भेज कर महिला को धमकाने की कोशिश की। समय मांगने पर महिला से बदसलूकी की गई और दुकान पर अपना ताला भी लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। कुछ सबूत के तौर पर सामान भी मौके से एकत्रित किया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related post

error: Content is protected !!