उत्तराखण्ड सरकार ठप पड़े पर्यटन कारोबार को कुछ राहत दे सकती है।

उत्तराखण्ड सरकार ठप पड़े पर्यटन कारोबार को कुछ राहत दे सकती है।
उत्तराखंड (देहरादून) 19.6.2021
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए राज्य सरकार ठप पड़े पर्यटन कारोबार को कुछ राहत दे सकती है। सरकार के स्तर पर राज्य के होटल व रेस्टोरेंट खोलने की संभावना पर गंभीरता से विचार हो रहा है। हिमाचल ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की शर्त हटा दी है। ऐसा पड़ोसी राज्य हिमाचल ने कोरोना के कारण ठप पड़े पर्यटन कारोबार को चलाने को किया है।हिमाचल खुलने से पर्यटकों का रुख उत्तराखंड के बजाय पड़ोसी राज्य की ओर हो चुका है। ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से बाजारों व होटल-रेस्टोरेंट को खोलने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।सरकार ने पहले ही 22 जून से अनलॉक के संकेत दे दिए थे। उच्चस्तरीय समिति बैठक में में अनलॉक करने या अन्य रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू को प्रदेश में जारी रखने का निर्णय लेगी।
प्रदेश सरकार कोविड कर्फ्यू में उन जिलों में रियायत दे सकती है जहां कोरोना संक्रमण की दर काफी कम है। कुछ पर्यटन स्थलों को भी खोलने पर विचार हो रहा है। इसमें होटल-रेस्टोरेंट को खोला जाना भी शामिल है।कोविडकाल में पर्यटन व्यवसायियों को बहुत नुकसान हुआ है। उनकी ओर से होटल और रेस्टोरेंट खोले जाने के अनुरोध किए गए हैं। सरकार कोविड की स्थिति और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्णय लेगी।