Breaking News

सीबीसीआईडी ने हरिद्वार में 500 जमीन फर्जीवाड़े का खुलासा। 

 सीबीसीआईडी ने हरिद्वार में 500 जमीन फर्जीवाड़े का खुलासा। 
Spread the love

सीबीसीआईडी ने हरिद्वार में 500 जमीन फर्जीवाड़े का खुलासा। 

(पूर्व रेंजर को गिरफ्तार) 

उत्तराखंड( हरिद्वार )   19.6.2021

उत्तराखंड की सीबीसीआईडी ने लम्बे अंतराल बाद 20 साल पुराने मुकदमे में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीसीआईडी ने हरिद्वार में 500 जमीन फर्जीवाड़े में पूर्व रेंजर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीबीसीआईडी ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में अन्य आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपराध अनुसंधान विभाग सेक्टर देहरादून पर सीबी संख्या 13/ 2002 जो कि सेक्टर में प्रचलित है। यह मुकदमा पूर्व तहसीलदार जयपाल सिंह जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 20/4/2001 को थाना ज्वालापुर हरिद्वार पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 140 /2001 धारा 420 467 /468/ 471 /120 बी आईपीसी जिसमें वादी द्वारा कुल 11 लोगों को नामजद किया गया था। जिसमें जनपद हरिद्वार में देवपुरा में वन विभाग की लगभग 500 बीघा जमीन को जेड ए से नॉनजेड ए में परिवर्तित कर अभिलेखों में कूट रचना की गई थी। अपराधियों को कब्जा करने दिया गया था जिसमें सेक्टर द्वारा अभियुक्त गण के विरुद्ध विवेचना कर वन विभाग उत्तर प्रदेश शासन से अनुमति प्राप्त की गई। इसी क्रम में श्रीमान सेक्टर अधिकारी/ अपर पुलिस अधीक्षक लोक जीत सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सेक्टर देहरादून हेमेंद्र नेगी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 17/ 6 /2021 को सेक्टर की टीम ने अथक प्रयास से अभियुक्त आरपी गुप्ता पुत्र छोटेलाल निवासी कुम्हारण टोला गोला गोकरण नाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पूर्व वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जिसको आज माननीय न्यायालय हरिद्वार के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related post

error: Content is protected !!