Breaking News

किशन नगर चौक सोमानी सिंघल ग्रेनाइट  शोरूम की ऊपरी मंजिलों में आग लगी। 

 किशन नगर चौक सोमानी सिंघल ग्रेनाइट  शोरूम की ऊपरी मंजिलों में आग लगी। 
Spread the love

किशन नगर चौक सोमानी सिंघल ग्रेनाइट  शोरूम की ऊपरी मंजिलों में आग लगी। 

उत्तराखंड (देहरादून) 

देहरादून मेे शुक्रवार को किशन नगर चौक के पास स्थित एक सैनिटरी शोरूम की ऊपरी मंजिलों में आग लग गई है। सूचना पर फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन तथा थाना कैंट से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर किशन नगर चौक पर स्थित सोमानी सिंघल ग्रेनाइट हाउस कि 5 मंजिला बिल्डिंग के ऊपर के तीन मंजिलों में भीषण आग लगी हुई थी, जिसे दमकल के 11 वाहनों द्वारा द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दुकान के कर्मचारियों द्वारा शोरूम को बंद करते समय उपरी मंजिल से धुआं निकलता देख इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। शोरूम की ऊपरी मंजिलों में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिसमें संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

Related post

error: Content is protected !!