Breaking News

उत्तराखंड में 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा निरस्त।

 उत्तराखंड में 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा निरस्त।
Spread the love

उत्तराखंड में 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा निरस्त।

(परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे परीक्षा) 

उत्तराखंड (देहरादून) 

उत्तराखंड में 12वीं कक्षा के बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है। वर्तमान में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण उत्तराखण्ड में 12वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गई हैं। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है, इससे पहले उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 123485 छात्रों ने नामांकन करवाया था। जल्द ही परीक्षा के लिए मूल्यांकन नीति जारी हो सकती है। छात्रों को पास करने के लिए इसी फार्मूले के तहत कार्य होगा। इसी फार्मूले के तहत सभी छात्र छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा।अब तक यह तय नहीं है कि किस तरह से छात्रों को उत्तीर्ण किया जायेगा और जो छात्र परीक्षा परिणामों से खुश नहीं होंगे तो उनके सामने क्या विकल्प रहेगा। किन्तु इस बार यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ट मानदण्ड पृथक से निर्धारित और तैयार किए जाएंगे। इसमें यह भी कहा गया है कि अगर कोई भी छात्र रामनगर बोर्ड द्वारा दिए गए अंकों से असंतुष्ट रहता है तो वह कोरोना संक्रमण की परिस्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है।आदेश में इन सभी बातों का जिक्र किया गया है। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है और छात्रों को नए फार्मूले के तहत प्रमोट किया जाएगा। शासनादेश संख्या 266/2020-3 (1) 2020 दिनांक 25 अप्रैल 2021 द्वारा दिनांक 04 मई 2021 से 22 मई 2021 के मध्य प्रस्तावित कक्षा 12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा स्थगित करते हुए दिनांक 01 जून 2021 को परिस्थितियों का पुनः मूल्यांकन / आंकलन करते हुए नवीन तिथियों की घोषणा पृथक से किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे।

Related post

error: Content is protected !!