Breaking News

चैनल का पत्रकार बताकर कर रहे थे उगाही। 

 चैनल का पत्रकार बताकर कर रहे थे उगाही। 
Spread the love

चैनल का पत्रकार बताकर कर रहे थे उगाही। 

उत्तराखंड (हरिद्वार)   20.6.2021

हरिद्वार में पथरी क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों द्वारा अपने आप को किसी चैनल का पत्रकार बताकर पैसा मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मामले में पूर्व ग्राम प्रधान ने दोनों युवकों के खिलाफ अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। पथरी क्षेत्र के रहने वाले दो युवक एक गांव में पूर्व ग्राम प्रधान के घर पहुंचे। आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान पर गांव में विकास कार्य न कराने को लेकर पैसे मांगे गए। पूर्व प्रधान द्वारा मना करने पर कथित पत्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। दोनों युवकों की हरकतें देखकर मौके पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को धक्के देकर गांव से बाहर निकाल दिया। कथित पत्रकारों की करतूत को किसी ग्रामीण ने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर उसे वायरल कर दिया। एसओ दीपक कठैत ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!