जिला प्रशासन की प्रभावी व्यवस्था से जाममुक्त रहा संडे बाजार के आसपास का क्षेत्र। - Swastik Mail
Breaking News

जिला प्रशासन की प्रभावी व्यवस्था से जाममुक्त रहा संडे बाजार के आसपास का क्षेत्र।

 जिला प्रशासन की प्रभावी व्यवस्था से जाममुक्त रहा संडे बाजार के आसपास का क्षेत्र।
Spread the love

जिला प्रशासन की प्रभावी व्यवस्था से जाममुक्त रहा संडे बाजार के आसपास का क्षेत्र।

(जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई व्यापक व्यवस्था बैरिकेटिंग, सुनियोजित पार्किंग, वाहनों की सुव्यवस्थित आवाजाही)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 11 जनवरी 2026

जिला प्रशासन देहरादून की सुव्यवस्थित योजना एवं प्रभावी क्रियान्वयन के चलते आज आईएसबीटी में आयोजित संडे बाजार के दौरान यातायात जाम की स्थिति नहीं बनी। पिछले दो सप्ताह से संडे बाजार के कारण क्षेत्र में बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए ठोस समाधान सुनिश्चित किया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक व्यवस्थाएं की गईं। बाजार क्षेत्र में बैरिकेटिंग, सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था, तथा वाहनों की सुव्यवस्थित आवाजाही हेतु अलग-अलग प्रवेश एवं निकास मार्ग निर्धारित किए गए। इसके साथ ही बाजार क्षेत्र में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई, जिससे यातायात का संचालन सुचारू रूप से किया जा सका।

आईएसबीटी में शिफ्ट किए गए संडे बाजार को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मार्केट मैनेजमेंट प्लान भी प्रभावी ढंग से लागू किया गया। दुकानदारों को निर्धारित स्थानों पर ही दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे सड़क पर अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। पार्किंग स्थलों पर वाहन क्रमबद्ध रूप से खड़े कराए गए, जिससे मुख्य मार्गों पर दबाव नहीं पड़ा।

आज की व्यवस्थाओं के सकारात्मक परिणाम सामने आए और संडे बाजार के दौरान आमजन को यातायात संबंधी किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

जिला प्रशासन द्वारा आगे भी संडे बाजार के संचालन के दौरान इसी प्रकार की सख्त एवं प्रभावी व्यवस्थाएं लागू रखी जाएंगी, ताकि आमजन को सुरक्षित, सुगम एवं जाम-मुक्त यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!