उत्तराखंड: आयुर्वेद विभाग के दो चिकित्सा अधिकारियों डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला और‌ डॉ० अजय चमोला को मिली "फेलोशिप इन आयुर्वेद (FAIPU)"। - Swastik Mail
Breaking News

उत्तराखंड: आयुर्वेद विभाग के दो चिकित्सा अधिकारियों डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला और‌ डॉ० अजय चमोला को मिली “फेलोशिप इन आयुर्वेद (FAIPU)”।

 उत्तराखंड: आयुर्वेद विभाग के दो चिकित्सा अधिकारियों डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला और‌ डॉ० अजय चमोला को मिली “फेलोशिप इन आयुर्वेद (FAIPU)”।
Spread the love

उत्तराखंड: आयुर्वेद विभाग के दो चिकित्सा अधिकारियों डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला और‌ डॉ० अजय चमोला को मिली “फेलोशिप इन आयुर्वेद (FAIPU)”।

(डॉ० अंकिता नौटियाल को आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य हेतु “मेंबरशिप ऑफ नेशनल एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन प्रदान की गयी)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 28 दिसम्बर 2025

एसोसिएशन ऑफ इंडियन प्राइवेट यूनिवर्सिटीज (AIPU), गाजियाबाद , उत्तर प्रदेश, भारत द्वारा आयुर्वेद विभाग, उत्तराखंड के दो वरिष्ठ, काबिल एवं अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला और‌ डॉ० अजय चमोला को “फेलोशिप इन आयुर्वेद (FAIPU)” उपाधि सम्मान प्रदान किया गया है। जिसके डाइरेक्टर, फेलोशिप अफेयर्स – डॉ० सी० वेणुगोपाल राव एवं चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर – डॉ० नवीन अमन्ना हैं।

यह सम्मान दोनों आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया है।

साथ ही एइआपीयू द्वारा डॉ० अंकिता नौटियाल को भी आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य हेतु “मेंबरशिप ऑफ नेशनल एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन (MNAAM)” प्रदान की गयी है।

इस अवसर पर सभी आयुर्वेद चिकित्सकों को समस्त परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!