युवा शिव सेना पछवादून उपाध्यक्ष अशोक रावत के नेतृत्व में बांग्लादेश एवं यूसुफ़ ख़ान का पुतला दहन किया गया।
युवा शिव सेना पछवादून उपाध्यक्ष अशोक रावत के नेतृत्व में बांग्लादेश एवं यूसुफ़ ख़ान का पुतला दहन किया गया।
(युवा शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष रघुवंशी के आदेशानुसार)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 28 दिसंबर 2025
प्रदेश अध्यक्ष युवा शिव सेना श्री सागर रघुवंशी जी के आदेशानुसार आज पछवादून क्षेत्र के सेलाकुई में बांग्लादेश एवं यूसुफ़ ख़ान का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम पछवादून उपाध्यक्ष श्री अशोक रावत जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पछवादून सचिव श्री अखिल पासवान जी ने कहा कि “युवा शिव सेना किसी भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि, देश की संप्रभुता पर आंच लाने वाले व्यक्तियों एवं संगठनों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।
वहीं पछवादून महासचिव श्री समीर नेगी जी ने अपने बयान में कहा कि “देशद्रोही तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी आवश्यक है। युवा शिव सेना सदैव राष्ट्रहित के मुद्दों पर अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहेगी।
देहरादून महानगर उपाध्यक्ष श्री सुमित चौधरी जी, जो कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहे, ने कहा कि “राष्ट्र विरोधी मानसिकता रखने वालों को समाज में कोई स्थान नहीं मिलना चाहिए। युवा शिव सेना हर स्तर पर विरोध दर्ज कराती रहेगी।
कार्यक्रम में समीर नेगी, प्रियाशु नेगी, अखिल पासवान, अंकुश, गौरव राजपूत, अशोक रावत,अरनव, गौरव अग्रवाल, मनोज रावत, सुमित राजपूत, गुरमीत सिंह युवा शिव सेना के अनेक शिव सैनिक एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।