पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101 में जयंती पर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने प्रतिमा का अनावरण किया। - Swastik Mail
Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101 में जयंती पर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने प्रतिमा का अनावरण किया।

 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101 में जयंती पर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने प्रतिमा का अनावरण किया।
Spread the love

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101 में जयंती पर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने प्रतिमा का अनावरण किया।

(राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101 में जयंती पर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी,भंडारी बाग द्वारा स्थापित प्रतिमा का अनावरण राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया।

समिति द्वारा शिवराम जूनियर हाई स्कूल भंडारी बाग तिराहे पर लगाई गई इस प्रतिमा स्थल पर विगत कई वर्षों से कूड़े के ढेर,टूटी सड़कों, गंदगी का अंबार लगा था। यहां समिति अध्यक्ष मुकेश रावत के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों द्वारा 6 माह से टेंट लगाकर आंदोलन किया गया बाद में नगर निगम पीडब्लूडी के अधिकारियों द्वारा बाध्य होकर इस क्षेत्र को साफ सुथरा बनाते हुए सड़कों का पुनरुद्धार किया गया।

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में विधायक विनोद चमोली,मेयर सौरभ थपलियाल सहित संयुक्त नागरिक संगठन के पूर्व प्राचार्य दिनेश सक्सेना,प्रमोद गर्ग, चौधरी ओमवीर सिंह, सुशील त्यागी आदि भी शामिल हुए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने वाजपेई के कथनों”इंसान की पहचान उसके धन या पद से नहीं होती है , मन की फकीरी पर तो कुबेर की संपदा भी रोती है”और देश एक मंदिर है हम पुजारी हैं,राष्ट्रदेव की पूजा में हमें खुद को समर्पित कर देना चाहिए।आदि कथनों का उल्लेख करते हुए आमजन से उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में दीपक शरण अग्रवाल, कृष्ण गर्ग,रवि कुमार, राघव उपाध्याय, मोहित मौर्य,रामप्रकाश,यशवर्धन, रामस्वरूप, माता प्रसाद,लालचंद,संजीव वर्मा,महावीर प्रसाद बहुगुणा, रतन चौहान आदि शामिल रहे।

Related post

error: Content is protected !!