उमेदपुर काली पुलिया में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की गई।
उमेदपुर काली पुलिया में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की गई।
(अशोक राठौड़ द्वारा चौकी का उद्घाटन किया गया)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 14 दिसम्बर 2025
आज का यह दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है।मैं आप सभी को यह बताते हुए गर्व महसूस कर रहा हूँ कि शिवसेना उत्तराखंड, देहरादून की ओर से श्री रवि गैरोला जी जिला अध्यक्ष देहरादून उत्तराखंड द्वारा दिनांक 26 नवंबर 2025 को एसपी अजय सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया था।
इस ज्ञापन में उमेदपुर चौक, उमेदपुर काली पुलिया, जो कि प्रेमनगर, देहरादून क्षेत्र में स्थित एक गाँव है, वहाँ स्थायी पुलिस चौकी की मांग रखी गई थी।
यह क्षेत्र पहले पुलिस चौकी से वंचित था, जबकि यहाँ से मुख्य सड़क गुजरती है, जहाँ आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती थीं और सुरक्षा की बहुत आवश्यकता थी।
हमें अत्यंत प्रसन्नता है कि प्रशासन ने हमारी इस जनहित की मांग को गंभीरता से लिया और आज उमेदपुर काली पुलिया में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की गई।
आज इस चौकी का उद्घाटन माननीय अशोक राठौड़ जी द्वारा किया गया, इसके लिए मैं उनका हृदय से धन्यवाद करता हूँ। यह चौकी केवल एक भवन नहीं है, बल्कि यह हमारे गाँव की सुरक्षा, शांति और भविष्य की नींव है।
इस चौकी के बनने से
• सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण होगा
• असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी
• और ग्रामवासियों को सुरक्षा का विश्वास मिलेगा
मैं शिवसेना उत्तराखंड देहरादून की पूरी टीम, प्रशासन और समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया।
आइए, हम सभी मिलकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और अपने गाँव को सुरक्षित, शांत और विकसित बनाने में योगदान दें। मौजूद रहे लोकेंद्र पांडे दीपक पनौली आकाश गैरोला आचार्य अमन कुमार सुमन गैरोला आजाद गैरोला अरुण गैरोला रितु सकलानी अंकित राणा मनीष पनौली संगीता थापा समस्त ग्रामवासी आदि मौजूद रहे।