सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सीमा डुँगराकोटी देहरादून के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सीमा डुँगराकोटी देहरादून के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया।
(“safe drugs: safe campaign मुहिम चला रही है ड्रग विभाग)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 08 दिसम्बर 2025
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 08 दिसम्बर 2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “safe drugs: safe campaign के तहत ड्रग विभाग के साथ जय कॉम्पलेक्स, त्यागी रोड, देहरादून के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें श्री मनेन्द्र सिंह राणा वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, देहरादून, श्री अमित आजाद (औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, रूद्रप्रयाग) एवं श्री ऋषभ धामी, (औषधी निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, टिहरी) शामिल रहे।
निरीक्षण में निम्नलिखित होलसेल एवं रिटेल की मेडिकल स्टोर के लाइसेंस, फार्मासिस्ट रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज फेसिलिटी, एक्सपायर दवाईयां तथा उनके निपटारे की प्रक्रिया, नारकोटिक्स ड्रग के विषय में जानकारी आदि आवश्यक विषयों पर पूछताछ की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गए।
मदान मेडिकोज, 11-बी. प्रथम तल, जय कॉम्पलेक्स, त्यागी रोड, देहरादून संस्था के प्रो० विकास पाल हैं। स्टोर में अधिक गंदगी और सामान अव्यवस्थित पाया गया। स्टोर के दवाईयों के क्रय-विक्रय के सम्बंध में जानकारी ली गयी और बिल की जांच भी की गयी। प्रतिबंधित कफ सिरप की 18 पेट्टी अलग से बंद अवस्था में रखी पायी गयी। 02 फ्रिज और 01 डिप फ्रिज भी पाया गया जिनपर तापमान डिस्प्ले भी पाया गया। निरीक्षण टीम द्वारा दो दवाईयां नमूने हेतु जब्त किया गया तथा स्टोर में साफ-सफाई रखने और दवाईयों को व्यवस्थित रूप से रैक में रखने के निर्देश दिये गए।
रिया मेडिकोज, सी-2, प्रथम तल, जय कॉम्पलेक्स, त्यागी रोड, देहरादून संस्था के प्रो० गौरव बक्शी से मेडिकल स्टोर के सम्बध में जानकारी प्राप्त की गयी। एक फ्रिज तापमान डिस्प्ले सहित चालू अवस्था में पाया गया। कफ सिरप अलग पेट्टी में बंद रखी मिली। स्टोर में दवाईयों का रख-रखाव व्यवस्थित पाया गया, किन्तु कुछ दवाईयां फर्श पर मिली, जिसपर निरीक्षण डी मेड एट डोर मेडिकोज, प्रथम तल, जय कॉम्पलेक्स, त्यागी रोड, देहरादून संस्था के प्रो० आंचल शर्मा है। संस्था की फार्मासिस्ट कृष्णा जखमोला अनुपस्थित पायी गई। मयंक कपूर द्वारा बताया गया कि वे कई दिनों से अनुपस्थित है, जिसपर निरीक्षण टीम द्वारा उपस्थित अन्य दो फॉर्मासिस्ट का नाम लाईसेन्स में शामिल करने का सुझाव दिया। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया। एक्सपायर दवाईयों का स्टोरेज भी नहीं पाया गया। रैक पर अनेक दवाईयां एक्सपायर पायी गई। नारकोटिक्स दवाईयों का रजिस्टर भी नहीं बनाया गया है। फर्श पर भी अनेक दवाईयां पायी गई। उक्त स्टोर में फॉर्मासिस्ट की अनुपस्थिति, अनेक एक्सपायर दवाईयों और अन्य अनियमितताओं के मद्देनजर, निरीक्षण टीम द्वारा स्टोर को उसी समय बंद करवाया गया और क्रय-विक्रय पर भी रोक लगाई गयी, जब तक उक्त संस्था द्वारा अनियमितताओं को दूर कर स्पष्टीकरण कार्यालय ड्रग विभाग को उपलब्ध नहीं कराया जाता।
एस० आर० फार्मा, डी-7, प्रथम तल, जय कॉम्पलेक्स, त्यागी रोड, देहरादून संस्था की प्रो० निशु गोयल हैं। फॉर्मासिस्ट संजय बिंदाल उपस्थित पाये गए। फिज में अनेक एक्सपायर दवाईयों पायी गई और फिज में तापमान डिस्प्ले भी नहीं पाया गया। नारकोटिक्स दवाईयों का रजिस्टर भी नहीं बनाया गया है। रैक पर अनेक दवाईयां एक्सपायर पायी गई। साथ ही कॉम्पलेक्स में अन्य स्टोर की जांच की गयी, जहां गंदगी और सीलन पायी गई। जांच पर पाया गया कि इस स्टोर का लॉईसेन्स नहीं बनाया गया है, जिसपर निरीक्षण टीम द्वारा कड़ी आपत्ति व्यक्त की गयी और उक्त स्टोर को उसी समय सिल बन्द करा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा प्रत्येक माह इसी प्रकार ड्रग विभाग के साथ संयुक्त औचक निरीक्षण किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि जिले में आमजन तक सही दवाईयां उपलब्ध हो सकें।