उत्तराखंड सिख कोर्डिनेसन कमेटी, श्री गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल हॉस्पिटल व गुरमुत प्रचार सभा के सहयोग से छोटे बच्चों ने प्रेस वार्ता का संचालन किया।
उत्तराखंड सिख कोर्डिनेसन कमेटी, श्री गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल हॉस्पिटल व गुरमुत प्रचार सभा के सहयोग से छोटे बच्चों ने प्रेस वार्ता का संचालन किया।
(24 नवंबर व 25 नवंबर को रेस कोर्स गुरूद्वारे में कीर्तन दरबार आयोजित किये जायेंगे)
उत्तराखंड (देहरादून ) शुक्रवार, 21नवंबर 2025
उत्तराखंड सिख कोर्डिनेसन कमेटी, श्री गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल हॉस्पिटल व गुरमुत प्रचार सभा द्वारा रेस कोर्स में स्तिथ श्री गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।
जिसमें परम्परा गत सिख वेश भूसा में छोटे बच्चों ने प्रेस वार्ता का संचालन किया जिसमे बताया गया कि पूरे विश्व में नवम गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी, एवं भाई दयाला जी की महान शहादत का 350वा वर्ष है सिख कैलेंडर के मुताबिक ये शहादत दिवस 25 नवंबर 2025 को मनाया जाना है जिसके उपलक्ष्य में विश्व भर में विभिन्न प्रकार से अपनी श्रद्धानुसार कार्यक्रम आयोजित कर गुरु साहिब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है इतिहास में दर्ज है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी और उनके शिष्यों ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए सन 1675 में दिल्ली के चाँदनी चौक में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था कार्यक्रमो की श्रंखला में 23 नवंबर को प्रभाती नगर कीर्तन जो कि सुबह 5:00 बजे प्रारम्भ होकर 10:00 बजे समाप्त होगा।
गुरुबाणी अनुसार प्रभु चिंतन और उसकी महिमा गायन का सर्वोत्तम समय अमृतवेला यानि कि सुबह है दूसरा ध्येय ये है कि किसी भी धार्मिक आयोजन या कहे नगर कीर्तन /शोभा यात्रा के दौरान देहरादून शहर में ना तो यातायात बाधित होगा और ना ही आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा हो, ना ही शासन प्रशासन के सामने स्वीकृति प्रदान करने में असमंजस की स्तिथि पैदा हो इस प्रभाती नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा श्री गुरु हर किशन साहिब, पटेल नगर, देहरादून से होकर सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, त्यागी रोड, बन्नू स्कूल से होते हुए समापन 10 बजे सुबह गुरुद्वारा गोबिंद नगर, रेस कोर्स में होगा ।
जिक्र योग है कि श्री गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेस कोर्स के तत्वावधान में शहर की तक़रीबन सभी युवा सिख संस्थाओ ने साथ मिलकर इस नगर कीर्तन का सुबह आयोजन कर देहरादून शहर की अन्य धार्मिक संस्थाओ के सामने एक नजीर भी पेश होंगी वही 24 नवंबर व 25 नवंबर को रेस कोर्स गुरूद्वारे में कीर्तन दरबार आयोजित किये जायेंगे ।
जिसमे पंथ प्रशिद्ध रागी व प्रचारक मौजूद रहेंगे ।
इस अवसर पर प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता मन सिमरत कौर, तवनीत कौर, हर तेग सिंह, शिफ्ट कौर अर्शबीर सिंह, जपमन सिंह, सतपाल सिंह आहूजा, जसपाल सिंह, तिलक राज अरोरा, अमरजीत सिंह, अमरीक सिंह, मनमोहन सिंह, संतोख सिंह, परमजीत सिंह, प्रभमित सिंह, कमलप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह सहोता, हरप्रीत सिंह, दलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।