द हेरिटेज स्कूल को हराकर द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ सेमी फाइनल में। - Swastik Mail
Breaking News

द हेरिटेज स्कूल को हराकर द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ सेमी फाइनल में।

 द हेरिटेज स्कूल को हराकर द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ सेमी फाइनल में।
Spread the love

द हेरिटेज स्कूल को हराकर द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ सेमी फाइनल में।

(टीम को 2=0 से पराजित किया)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 20 नवंबर 2025

द हेरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस की टीम ने द हेरिटेज स्कूल की टीम को 2=0 से पराजित करते हुए तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट कैसे सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।

सहस्त्रधारा रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस तथा द हेरिटेज स्कूल के बीच कडा रोमांचकारी मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस ने 2-0 से जीत कर अच्छी बढ़त हासिल की।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल तथा दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच था। इस मुकाबले को निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल ने 1-0 जीत कर अपनी जीत का सफर जारी रखा।।तीसरा मुकाबला द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस तथा सेंट जॉर्ज एकेडमी के बीच में था जिसे द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस ने 3-0 से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी शानदार जगह बना ली है।

प्रतियोगिताए मैं 21 नवंबर शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल तथा न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उसके बाद प्रातः 11:30 बजे से द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस तथा दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा।।

प्रतियोगिता मैं अब देखना यह है कि सेमी फाइनल मैच जीत कर कौन सी टीमें फाइनल मैच खेलने मैदान में उतरेंगी। मैच के दौरान आज सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों तथा दर्शकों के मन की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है कि जीत की ट्रॉफी किस टीम के हाथों में होगी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार,उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्या दीपाली सिंह आयुष मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!